Honor 100 Pro डुअल सेल्फी केमरे और 100W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ भारत में एंट्री करने वाला है।
इस मोबाइल में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले स्क्रीन है, इसका रेजोल्यूशन 1224×2700 पिक्सल है।
रियर केमरा : ट्रिपल केमरा, 50MP + 12MP + 32MP दिया गया है
फ्रंट केमरा :
डुअल केमरा, 50MP + 2MP
बैटरी : इस फोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है।
चार्जिंग : 100W का सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
चिपसेट : इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का चिपसेट दिया गया है।
CPU : 3.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर मिलता है।
मेमोरी : इसमें आपको 12 GB का रेम मिलेगा । इंटरनल स्टोरेज : इस फोन में 256 GB का स्टोरेज दिया गया है।
नेटवर्क और कनेक्टिविटी : इसमें डुअल नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। जो 5G, 4G नेटवर्क सपोर्ट करते है।
लॉन्च :
भारत में Honor 100 Pro मई 2024 में लॉन्च होने की खबर सामने आ रही है।
कीमत : भारत में Honor 100 Pro के कीमत की बात की जाये तो यह 39,990 रुपये के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
Xiaomi भारत में Redmi 14 को फरवरी में लॉन्च करने वाली है ।
Next
अधिक जाने